आखिर कौन चेक करता है काम की क्वालिटी, या कमीशन लेकर सो रहे हैं विभाग के अफसर व जिम्मेदार अधिकारी
मुगलसराय पड़ाव-रामनगर मार्ग पर फोरलेन का काम भी नहीं हुआ पूरा और टूटकर गिरने लगे पोल
ट्रक की टक्कर से डिवाइड भी हो गया है क्षतिग्रस्त
काम की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
कौन देगा इनका जवाब
चंदौली जिले के मुगलसराय पड़ाव-रामनगर मार्ग पर फोरलेन का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ लेकिन नवनिर्मित डिवाइडर और बिजली के पोल टूटकर गिरने लगे हैं। पड़ाव चौराहे से अंडरपास के बाद डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया है। सेमरा और कटेसर के पास भी डिवाइडर और पोल टूट गए हैं। इससे काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्र के लोग निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि पड़ाव से रामनगर तक 6.4 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण 198 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। 43-43 फुट की दो तरफ सड़क और पांच फुट चौड़ा डिवाइडर बनाया जा रहा है। डिवाडर पर बाबतपुर रोड की तर्ज पर आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, आठ-आठ फुट चौड़े फुटपाथ और नाले का भी निर्माण कराया जाएगा। फोरलेन को बाईपास के साथ मिलाया जाएगा, ताकि मिर्जापुर और सोनभद्र के लोग आसानी से बनारस आ सकेंगे। करीब 40 प्रतिशत काम हो चुका है।
वही सेमरा से रामनगर तक सड़क, डिवाइडर का निर्माण कराने के साथ बिजली के खंभे और एलईडी लाइट लगाई गई हैं। सेमरा गांव निवासी बुल्लू यादव ने बताया कि अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और कई जगह डिवाइडर टूट गए हैं। वहीं, तीन महीने पहले लगाए गए बिजली के चार खंभे भी गिर गए हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से डिवाइडर और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। जल्द ही इन्हें दुरुस्त करा दिया जाएगा।