कौन कर रहा है क्वालिटी की जांच, 6 महीने नहीं चलती हैं सड़कें            

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सड़कों की गुणवत्ता बेहद खराब है। सड़कें बारिश को नहीं झेल पा रही हैं। नई-नई सड़कें बारिश के चलते जर्जर हो गई हैं।
 

 मुगलसराय में खराब हो रही है सड़क

घटिया क्वालिटी के साथ हुआ है सड़क का निर्माण

6 महीने भी नहीं चली सड़क

देख लीजिए हाल हो गया बदहाल

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सड़कों की गुणवत्ता बेहद खराब है। सड़कें बारिश को नहीं झेल पा रही हैं। नई-नई सड़कें बारिश के चलते जर्जर हो गई हैं। सड़कों की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं। नगर में बनने वाली सड़कों पर चंद महीने में ही गड्ढे बन जा रहे हैं।

आपको बता दें कि छह महीने पहले बनी नगर के काली महाल-ओड़वार संपर्क मार्ग पर सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। उस दौरान मौके पर पहुंचकर विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। सड़क निर्माण गणवत्तापरक कराने के लिए निर्देशित किया था। 

नगर के कालीमहाल चौराहे से लेकर ओड़वार संपर्क मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से लगभग छह माह पूर्व कराया गया था। लगभग एक किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उसकी गुणवत्ता पर सवाल भी खड़े किए थे लोगों के आक्रोश को देखते हुए उस समय अधिकारियों ने लोगों को मार्ग गुणवत्ता परक बनाए जाने का भरोसा दिया था। वर्तमान में मार्गपर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। वहीं कई स्थानों से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। बारिश के चलते जगह जगह गड्ढों में पानी भर गया है। लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। 


इस सम्बंध में काली महाल निवासी सूर्यकांत ने कहा कि मार्ग के निर्माण के समय ही गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे। उस दौरान आश्वासन मिला था कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा लेकिन मार्ग पर फिर से गड्ढे हो गए हैं।


रामभरोस ने कहा कि कई वर्षो बाद इस मार्ग का निर्माण हुआ था। इससे उम्मीद जगी थी कि अब आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन जिस तरह से मार्ग खराब हो रहा है वैसे तो चंद महीनों में ही मार्ग जर्जर हो जाएगा। 


सुनील कुमार ने कहा कि मार्ग का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

इस संबंध में प्रांतीय खंड के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई होगी तो उसे ठेकेदार से कहकर बनवा दिया जाएगा।