विद्युत विभाग के दावे बड़े-बड़े और काम छोटे-छोटे, किसी दिन फूट सकता है लोगों का गुस्सा
अमड़ा विद्युत केंद्र से हो रही मनमानी बिजली कटौती
ओवरलोड और लोकल फाल्ट से केवल 6 घंटे मिल रही बिजली
ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की है समस्या से परेशान हैं कनेक्शनधारी
चंदौली जिले के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से संचालित गांवों में विद्युत विभाग द्वारा 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। चार महीने से दिन में केवल छह से सात घंटे बिजली मिल रही है। ओवरलोड, लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। वहीं, सिंचाई बाधित होने से किसान परेशान हैं।
आपको बता दें कि बरहनी ब्लॉक के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से संचालित असना, ककरैत और ररूआ फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। क्षेत्र के जर्जर खंभों व तारों के कारण लोकल फाल्ट की समस्या बनी रहती है। पिछले चार महीने से असना, ककरैत और ररूआ फीडर से जुड़े गांवों के लोग कटौती, वोल्टेज, ओवरलोड, ट्रिपिंग, कम बिजली आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं। खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। वहीं, बिजली के बिना गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं।
इस सम्बन्ध में अमड़ा उपकेंद्र के जेई इंद्रजीत सिंह का कहना है कि ओवरलोड के चलते मुख्य आपूर्ति का तार बार-बार टूट जा रहा है। इससे आपूर्ति ठप हो जा रही है। गड़बड़ी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।