चंदौली में PCS (प्री) परीक्षा की तैयारी पूरी, 12 अक्टूबर को 12 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
 

डीएम चन्द्र मोहन गर्ग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए, और किसी भी चूक या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

12 केंद्रों पर CCTV और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में होगी परीक्षा

चंदौली जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

जिलाधिकारी ने अफसरों को सौंपी अलग अलग जिम्मेदारी

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए चंदौली जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी (DM) चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

यह महत्वपूर्ण परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगी:

  1. प्रथम सत्र: सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक।
  2. द्वितीय सत्र: दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और सख्ती
डीएम चन्द्र मोहन गर्ग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए, और किसी भी चूक या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध: परीक्षा केंद्रों में किसी भी कार्मिक या परीक्षार्थी को मोबाइल और अन्य कोई यांत्रिक या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डिंग : सभी 12 परीक्षा केंद्र वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और उप जिलाधिकारी को डीवीआर के सही संचालन को सुनिश्चित करने का विशेष निर्देश दिया।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी : परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

गोपनीयता बरतने के निर्देश : परीक्षा की गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र) को कोषागार हॉल/स्ट्रॉन्ग रूम के डबल लॉक में रखे जाने की व्यवस्था की गई है, जिसकी निकासी वरिष्ठ कोषाधिकारी की देखरेख में होगी।

केन्द्र और अधिकारियों की तैनाती
परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सह केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्रों को केंद्र व्यवस्थापक/स्टैटिक मजिस्ट्रेट तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।