नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. जयप्रकाश पांडेय की हार्ट अटैक से मौत
 

डॉक्टर जयप्रकाश पांडेय चंदौली जनपद के हिंगुतरगढ़ के मूल निवासी थे। इनकी शिक्षा दीक्षा पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में हुई थी और पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा BHU से हुई थी। 
 

 बंगाली टोला इंटर कॉलेज में प्राचार्य के पद पर थे तैनात

कॉलेज परिसर में ही पड़ा दिल का दौरा

माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक की लहर

चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. जयप्रकाश पांडेय की आज हार्ट अटैक से मौत हो गयी। वर्तमान समय में वह वाराणसी जिले के बंगाली टोला इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे और अचानक विद्यालय परिसर में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ गयी।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर जयप्रकाश पांडेय सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के अध्यापक के पद पर तैनात थे, जिनको विद्यालय में एमएससी मास्टर के नाम से भी जाना जाता था।  उसके बाद इन्होंने नेशनल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य रहते हुए विद्यालय में अभूतपूर्व  सुधार किया और विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करते हुए विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने में काफी मदद की।

इसके बाद इन्हें प्रधानाचार्य पद  की जिम्मेदारी वाराणसी के बंगाली टोला इंटर कॉलेज में मिली, जहां वह प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करते हुए विद्यालय की व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करते रहे। लेकिन आज  बुधवार को शाम को 5 से 5:30 बजे के बीच अचानक तबीयत खराब होने के बाद हृदय गति रुक गई, जिन्हें आनन फानन में लोगों द्वारा डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षक संघ को हुई तो माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक का माहौल छा गया और पूरा माध्यमिक शिक्षक संघ मर्माहत है।

आपको बता दें कि डॉक्टर जयप्रकाश पांडेय चंदौली जनपद के हिंगुतरगढ़ के मूल निवासी थे। इनकी शिक्षा दीक्षा पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में हुई थी और पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा BHU से हुई थी।  उसके बाद वह  सैयदराजा में आयोग से चयनित होकर रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर तैनात हुए थे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी सकलडीहा इंटर कॉलेज में अध्यापक पद पर तैनात हैं और उनकी एक पुत्री भी है।

 सूचना मिलते ही  जनपद में शिक्षक जगत शोकाकुल हो गया है। लोग इनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।