शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, रोजगार देने का लगाया नारा 
 

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के प्रति आक्रोश ब्यक्त किया । रोजगार दो रोजगार दो के नारे लगाये ।
 

चहनियां चौराहे पर रोजगार की मांग

 प्रदर्शन करते दिखे बेरोजगार

 सरकार के खिलाफ नौजवानों में दिखा गुस्सा 
 

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के प्रति आक्रोश ब्यक्त किया । रोजगार दो रोजगार दो के नारे लगाये । अपनी मांग पत्र सौंपने के लिए चन्दौली जिला मुख्यालय पर रवाना हुए ।
       

शिक्षक भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया नही होने पर शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं व युवतियों ने चैराहे पर मांग पत्र ,बैनर के साथ प्रदर्शन किया । युवाओ का कहना है कि हमे 97000 हजार शिक्षक भर्ती चाहिए । जबकि हाईकोर्ट में 51112 शिक्षक भर्ती का हलफनामा लगा है । हमलोगों को 17 हजार नही 97 हजार की शिक्षक भर्ती चाहिए । सरकार के भर्ती प्रक्रिया से हम लोग असन्तुष्ट है । सरकार ने कहा था कि पकौड़े तलिये आपलोग । वो तो एक अनपढ़ भी कर सकता है । इतना रुपया फूँक कर पढ़ाने की क्या जरूरत है । सरकार द्वारा रोजगार देने का वादा खोखला साबित हो रहा है ।

इसके बाद युवाओ की टोली चन्दौली मुख्यालय के लिए रवाना हो गयी ।