PWD ने बनाया पुल व पुलिया रिपेरिंग का प्लान, इन जगहों के लिए सरकार से मांगे 12 करोड़
PWD ने खराब व टूटे पुल और पुलिया का किया सर्वे
जिले के 13 पुलों के निर्माण के लिए बनायी 12 करोड़ की योजना
शासन से मंजूरी मिलने के बाद शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
चंदौली जिले में शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने पुल और पुलियों का सर्वे कर 13 पुलों के निर्माण के लिए 12 करोड़ की कार्य योजना तैयार की है। जिसमें पांच नए और आठ पुराने पुल शामिल हैं। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
आपको बता दें कि बारिश के दौरान बिहार में कई पुल धराशाई होने के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पीडब्ल्यूडी के सर्वे में पाया गया है कि कई नहरों पर बने पुल-पुलिया की हालत खस्ता है। इन पर आवागमन जारी रहने से कभी भी हादसे हो सकते हैं। कुछ जगह 'पुल क्षतिग्रस्त है' का बोर्ड जरूर लगा दिया है लेकिन इनकी मरम्मत नहीं कराई गई। अब पीडब्ल्यूडी ने जर्जर पुलों और पुलियों की सूची के साथ 13 पुलों के निर्माण की कार्ययोजना शासन को भेजी है।
इस सम्बंध में अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत और नए पुल बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिले में जर्जर हो चुके आठ पुलों को ध्वस्त कर नए पुल बनाए जाएंगे ।चंदासी-भोगवार मार्ग पर 60.38 लाख, जीटी रोड के हरिशंकरपुर के पास 60.16 लाख, कुचमन रेलवे स्टेशन वाया सदलपुरा मार्ग पर 75 लाख, गंजबसनी-रामपुर मार्ग पर 60.62 लाख, सैदपुर से नैढ़ी मार्ग पर 87.78 लाख, जीटी रोड से डिग्धी मार्ग पर 71.79 लाख, दिघवट नदरा मार्ग पर 85.21 लाख और बरथरा से फरसंड, मोहनपुर, माटीगांव होते हुए केशवपुर मार्ग पर 86.74 लाख रुपये से नए सेतु का निर्माण कराया जाएगा।
इन जगहों पर बनाए जाएंगे नए पुल
कार्ययोजना में जिले के गोरारी-सोनबरसा सिरकोनिया ग्रामसभा में चंद्रप्रभा नदी पर तीन करोड़ 28 लाख से, पांडेयपुर- सिकंदरपुर में 68.75 लाख, कादिराबाद ग्रामसभा में अगहरवीर-बहेरिया नदी के कटशिलवा पर दो करोड़ 24 लाख, ग्रामसभा महुरा में कलाधर सिंह की मशीन के पास 69.91 लाख व सैयदराजा- सकलडीहा मार्ग पर 50 लाख रुपये से नया सेतु बनाना प्रस्तावित किया गया है।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जर्जर पुल और पुलियों का सर्वे कराया गया है। वहीं ग्रामीणों ने कुछ स्थानों पर नए पुल बनाने की मांग की थी। इसलिए 13 पुलों के निर्माण की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है।