आदेश न मानने पर सस्पेंड हो गए चंदौली जिला अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट, ऐसे हुयी कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का तगड़ा एक्शन
सोशल मीडिया पर जारी कर दिया निलंबन का आदेश
सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए आया है ये आदेश
चंदौली जिले में तैनात एक चिकित्सक के खिलाफ उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने तगड़ी कार्यवाही की है और शासन के द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं करने पर सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए उन्होंने आदेश जारी करते हुए तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है।
स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में तैनात और स्थानांतरणाधीन चिकित्सक के द्वारा शासन के आदेश का पालन सुनिश्चित न करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनका मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय से संबद्ध करने का आदेश जारी किया है। साथ ही साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने का निर्देश दिया गया है।
डिप्टी सीएम के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के बाद रेडियोलॉजिस्ट के खिलाफ कार्यवाही करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस आदेश के जिला अस्पताल में जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहीं विभाग की अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे कि आखिर तबादले के बाद क्यों नहीं उनको रिलीव करते हुए स्थानांतरित जगह पर भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जा रही थी।