थोड़ी देर में सैयदराजा पहुंचेंगे राहुल गांधी, जुटने लगी है मैदान में भीड़
सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में तैयारी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत की तैयारी
आज बिहार से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवेश करेगी यात्रा
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार की शाम को आ रहे हैं। इसके लिए नेशनल इंटर कॉलेज में तैयारियां पूरी करके कार्यकर्ता जोरशोर से उत्साह के साथ इंतजार कर रहे हैं।
उम्मीद जतायी जा रही है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच चंदौली जिले के नौबतपुर बार्डर से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवेश करेगी। इसके लिए नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में ध्वज के आदान-प्रदान के बाद थोड़ी देर तक राहुल गांधी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके पहले बृहस्पतिवार को कॉलेज परिसर को दौरा करने के लिए प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने मैदान का दौरा किया था और वहीं पर प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी भी दी थी।
इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी सैयदराजा में शाम के तीन से चार बजे के बीच आएंगे। प्रियंका गांधी भी सभा में शामिल होने की संभावना है। बिहार के मोहनिया में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे नौबतपुर बार्डर के रास्ते से चंदौली जिले में आएंगे। सैयदराजा में सभा समाप्ति के बाद राहुल गांधी सैयदराजा के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। साथ ही पं. कमलापति त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे।
इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा नेशनल हाइवे से होते हुए पड़ाव पहुंचेंगी, जहां पर भगवान अवधूत के आश्रम के पास बने विश्राम स्थल पर रात्रि विश्राम करेंगे। बताया कि राहुल गांधी की पहली पदयात्रा चार हज़ार किलोमीटर की थी, जबकि दूसरी भारत जोड़ो न्याय यात्रा छह हज़ार सात सौ किलोमीटर की है। यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी, जो महाराष्ट्र के नागपुर में समाप्त होगी।
अंत में भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि आज देश में किसान व बेरोज़गार महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर जनता से ठगी कर वोट लेने की जुगत में लगे हैं। भाजपा को वोट देकर जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है । इंडिया गठबंधन में शामिल सपा, कांग्रेस व अन्य दल मिलकर भाजपा से लड़ेंगे।
इस दौरान प्रयागराज प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, सरिता पटेल, देवेंद्र कुमार सिंह, नारायण मूर्ति ओझा, मधु राय, आनंद कुमार, जितेंद्र पासवान, ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र उपाध्याय, रजनीकांत पांडेय, रामानंद यादव आदि रहे।