प्रदेश की सीमा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों को न्याय दिलाने के लिए निकली है यात्रा
राहुल गांधी बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला
चंदौली के नौबतपुर में पहुंचने पर राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत
गठबंधन दल के नेताओं ने मंच से बनाए रखी दूरी
मंच पर झंडे का हस्तांतरण करने के उपरांत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व जनसभा हुई। सभा में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है। एक भाई को भाई से जोड़ती है और एक भाई से भाई की नफरत कराती है। इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं।
राहुल ने कहा कि पिछली यात्रा से इस यात्रा में एक अलग मुद्दा न्याय का जोड़ा गया है। सरकार का गरीबों व किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। देश में हिंसा फैल रही है। इसका मुख्य कारण किसानों, गरीबों, महिलाओं व युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।
राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा जिस राज्य से होकर गुजर रही है वहां ऐतिहासिक स्वागत किया जा रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचना है। भाजपा भगवान राम को लेकर राजनीति कर रही है। राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गरीबों गरीबों दलित व देश के राष्ट्रपति को जगह नहीं मिली, इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है। इसके बाद राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए यहां के शहीद स्थल पर अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आगे चंदौली व मुगलसराय शहर होते हुए पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई।
इसे भी पढ़ें - थोड़ी देर में सैयदराजा पहुंचेंगे राहुल गांधी, जुटने लगी है मैदान में भीड़
पड़ाव में यात्रा का पहला विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा चंदौली के पड़ाव से चलकर वाराणसी में प्रवेश करेगी। उसके बाद यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भदोही, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर से होते हुए आगे जायेगी। सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व जयराम रमेश के पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ता व आम जन मौजूद रहे। सभा में इंडिया घटक दल के राष्ट्रीय नेताओं के आने की बात थी, लेकिन मंच पर घटक दल का कोई प्रमुख नेता नजर नहीं आया।