चंदौली-सकलडीहा रेलवे ओवरब्रिज : लगता है एक और तारीख देनी पड़ेगी, 24 तक काम पूरा करने का दावा
 

चंदौली-सकलडीहा रेलवे क्रांसिग पर बन रहा ओवरब्रिज तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है । कार्यदायी संस्था व जिला प्रशासन 24 दिसंबर तक निर्माण पूरा कर पुल को चालू करने का दावा कर रहा था जिसमे मात्र 17 दिन शेष बचे हैं
 

चंदौली-सकलडीहा रेलवे ओवरब्रिज

24 तक काम पूरा करने का था दावा

लगता है एक और तारीख देनी पड़ेगी

चंदौली जिले में चंदौली-सकलडीहा रेलवे क्रांसिग पर बन रहा ओवरब्रिज तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है । कार्यदायी संस्था व जिला प्रशासन 24 दिसंबर तक निर्माण पूरा कर पुल को चालू करने का दावा कर रहा था जिसमे मात्र 17 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक रेलवे ट्रैक के ऊपर स्लैब नहीं डाली जा सकी है। ऐसे में इस बार भी दावा पूरा होता नहीं दिख रहा। लगता है डीएम साहब की दी गयी तारीख भी पार कर जाएगी।


बताते चलें कि सकलडीहा रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग पिछले दो दशक से चल रही थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो अक्टूबर 2017 में परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास व जनसभा को संबोधित करने मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की। प्रशासन व रेलवे की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया। शासन ने 700 मीटर लंबे इस पुल के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए।


आप को बता दें कि केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने फरवरी 2018 में इसके लिए भूमिपूजन किया था। वहीं कार्यदायी संस्था सेतु निगम को जनवरी 2019 तक काम पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यदायी संस्था की सुस्ती शुरूआत से जारी रही। कोरोना ने कोढ़ में खाज का काम किया। तीन साल बीत गए, लेकिन आज तक जनपदवासियों को पुल की सौगात नहीं मिल सकी। इससे अधिकारियों व नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 

जिला प्रशासन व कार्यदायी संस्था 24 दिसंबर तक पुल का निर्माण पूरा कराने का दावा कर रहा था। हालांकि अभी तक रेलवे ट्रैक पर स्लैब डालने का काम अधूरा है। ऐसे में इस बार भी तय समय सीमा तक काम पूरा होता नहीं दिख रहा। 


आपको बता दें कि जब जिलाधिकारी चंदौली ने अंतिम बार इस पुल का निरीक्षण किया था तो कहा था कि 24 दिन के अंदर बन जाना चाहिए। ऐसे में काम की गति को देखकर लगता है कि जिलाधिकारी के द्वारा तय की गयी समय सीमा के अंदर पुल का बनना मुश्किल है।

इस संबंध में राज्य सेतु निगम के अवर अभियंता रियाज हुसैन ने बताया कि पूरी कोशिश है कि ओवरब्रिज निर्माण का काम 24 दिसंबर तक पूरा कर दिया जाए। हालांकि ओवरब्रिज निर्माण के 15 दिन बाद आवागमन के लिए खोला जाएगा। निर्माण के बाद इसकी टेस्टिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

16 दिसंबर से लगने वाला है खरमास, जानिए पौराणिक कथा और इसके दुष्प्रभाव मिटाने के उपाय

6 लाख के अवैध गांजे के साथ आशुतोष गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी