धूस और बसरतिया गांव के पास कॉसिंग पर बन रहा सेतु निगम का रेलवे ओवरब्रिज तैयार, दीवाली बाद शुरू होने की उम्मीद
34 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है पुल
50-50 फीसदी धनराशि रेलवे और राज्य सरकार कर रही खर्च
हरी झंडी मिलते ही जल्द आवागमन के लिए खोल जाएगा
पीडीडीयू-गया रेलखंड पर रेल फ्रेट कॉरीडोर बनने के बाद ट्रेनों के आवागमन में और आसपास के ग्रामीणों को क्रॉसिंग बंद होने से परेशानी न हो इसके लिए धूस और बसरतिया गांव के पास कॉसिंग पर सेतु निगम रेलवे ओवरब्रिज बना रहा है। करीब 34 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है।
आपको बता दें कि एप्रोच मार्ग का कार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि दीवाली बाद इस पर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। इससे तकरीबन तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। पीडीडीयू-गया रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने, उनकी समयबद्धता, सुरक्षा और संरक्षा को लेकर अलग से फ्रेट कॉरीडोर के तहत नई डबल लाइन बिछाई गई है और इस मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया गया है। ऐसे में धूस बसरतिया गांव के पास रेलवे कॉसिंग (संख्या-81) होने से जहां गेट बंद होने से लोगों को आवागमन करने में दिक्कत होती थी वहीं ट्रेनों से हादसे की भी आशंका बनी रहती थी।
बताते चलें कि जल्दबाजी में लोग गेट बंद होने के बाद भी उसके नीचे से बाइक और साइकिल के अलावा पैदल पार करते थे। इसे देखते हुए रेलवे और राज्य सरकार मिलकर इसका निर्माण करा रहा है। इसकी जिम्मेदारी सेतु निगम को दी गई है। की सहमति के बाद सेतु निगम इसका निर्माण करा रहा है। इसके निर्माण पर होने वाले खर्च में 50-50 फीसदी धनराशि रेलवे और राज्य सरकार कर रही है।
पीडीडीयू- गया रेलखंड पर धूस और बसरतिया गांव के पास क्रॉसिंग पर सेतु निगम करीब 600 मीटर लंबा पुल बनाया है। जो लगभग बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। पुल की रेलिंग से लेकर अन्य कार्य कराए जा चुके हैं। अब दोनों ओर एप्रोच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इस महीने के अंत तक बाकी काम को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नवंबर में आवागमन के लिए चालू करा दिया जाएगा। जिससे इलाके के लोगों को लंबा चक्कर नही लगाना पड़ेगा। कॉसिंग बंद होने और पुल न होने से गामीणों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था।
इस संबंध में सहायक अभियंता दीनबंधु ने बताया कि पीडीडीयू-गया रेलखंड पर धूस और बसरतिया गांव के पास क्रासिंग पर आरओबी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। एप्रोच मार्ग का निर्माण अंतिम चरण में है। शासन से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।