रात को जमकर हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर लाई खुशी, वहीं व्यवस्थाओं की खोल दी पोल
जगह-जगह हुआ जल जमाव
जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन, कचहरी परिसर तथा सदर कोतवाली का परिसर भी लबालब पानी से भरा
चंदौली जिले में मंगलवार देर रात तथा बुधवार की भोर में जमकर बारिश हुई। इसके चलते धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था की पहली बारिश ने पोल खोल दी है।
आपको बता दें कि बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन, कचहरी परिसर तथा सदर कोतवाली का परिसर लबालब पानी से भर गया। वहीं इन जगहों पर आने वाले फरियादियों और कर्मचारियों को जल भराव के चलते खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली में नहरों का संचालन लगभग ठप पड़ा है। ऐसे में किसानों के सामने मात्र बारिश का ही सहारा था। हालांकि मंगलवार की देर रात तथा बुधवार की भोर में हुई बारिश ने किसानों को काफी राहत देने का काम किया है।
ऐसे में धान की नर्सरी की सिंचाई और खेत की जुताई करने के लिए किसानों को काफी मदद मिलेगी। वहीं सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए भी बारिश ने संजीवनी का काम किया है।
हालांकि नगरों और कस्बों में साफ- सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने वाले अफसरों के दावों की बारिश ने पोल खोल दी है। जगह-जगह हुए जल भराव ने खासकर राहगीरों के लिए मुसीबत बनी गई है। वहीं पुलिस लाइन, सदर कोतवाली और कचहरी परिसर में जल भराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस विभाग के लोग निजी संसाधनों के सहारे परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था को ठीक करने में जुटे हुए हैं।