राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह अगले साल लेंगी कल्यानपुर को गोद, ग्रामसभा की दो सड़कों को बनवाने का दिया आश्वासन
कल्याणपुर ग्राम प्रधान ने किया स्वागत
ग्रामसभा को राज्यसभा सांसद से कई उम्मीदें
स्मार्टफोन वितरण के दौरान गांव वालों को दिया आश्वासन
चंदौली जिले के कल्याणपुर ग्राम स्थित श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी एवं ग्राम सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान कल्याणपुर में गौतम तिवारी ने स्वागत भाषण के दौरान ग्राम सभा के लोगों की ओर से आग्रह किया कि इस गांव को गोद लेकर यहां के लोगों को कृतज्ञ करें।
गांव के लोगों की मांग पर राज्यसभा सांसद में बताया कि अभी 2 महीने पहले एक गांव को गोद ले लिया गया है, लेकिन अगले वर्ष में इस गांव को गोद लेने की कोशिश करेंगी। एक साल में एक ही गांव को गोद लिया जा सकता है।
वहीं ग्राम प्रधान ने गांव की 2 खराब सड़कों की मरम्मत कराने के लिए पत्रक दिया। जिसमें दुर्गा मंदिर से चंद्रमा तिवारी के घर तक की आरसीसी रोड की मरम्मत तथा गांव के मिडिल स्कूल से लेकर नहर तक की रोड बनाने की मांग शामिल है। इन दोनों मांगों पर राज्यसभा सांसद ने सहमति जताते हुए जल्द ही इन मांगों को पूर्ण कराने में मदद करने की बात कही।
वहीं ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा उन्हें ग्राम सभा पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की भी बात कही, ताकि गांव के साथ-साथ क्षेत्र का भी विकास हो सके। जिस पर उन्होंने कहा कि यह ग्राम सभा में संस्कृत की एक प्राचीन धरोहर को बचाए हुए है, इसलिए इस ग्रामसभ पर भाजपा सरकार के साथ साथ ही हम जन प्रतिनिधि का विशेष ध्यान रहेगा।