राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, जिले के लिए मांगी सुपर स्पेशलिस्ट सुविधा
साधना सिंह को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में देंगे सहयोग
संयुक्त सत्र के प्रथम दिन स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
चंदौली जिले की राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह संयुक्त सत्र के प्रथम दिन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर चंदौली जिले को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सुविधा प्रदान करने की मांग की। जिस पर उन्होंने विचार करने का भरोसा दिलाया।
बता दें कि राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक के पूर्व दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर जनपद को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए उनसे आग्रह किया। कहा कि यदि चंदौली जनपद को सुपर स्पेशलिस्ट की सुविधा मिल जाए तो चंदौली जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का विस्तार हो जाएगा। यहां की जनता को स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर सुविधाएं प्रदान होगी।
जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा सहमति जताते हुए जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया है।