रामकिशुन बोले- 11 साल पूरे होने का ढिंढोरा पीट रहे पूर्व मंत्री, नर्सरी के लिए पानी मांग रहे हैं किसान

रामकिशुन यादव ने कहा कि सकलडीहा में भाकपा मामले का धरना चल रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जिले के ग्रामीण सड़को की हालत खराब है। वहीं मुगलसराय के काली महाल लोहरा मार्ग, मालगोदाम रोड, जायसवाल स्कूल रोड का हाल बदहाल है।
 

चंदौली में बयानवीरों के भाषण में दिखाया जा रहा विकास

जिले की समस्याओं का नहीं कर पाए निराकरण

जनहित के मुद्दों को नजरंदाज करते हैं सत्तापक्ष के लोग

चंदौली जनपद में विकास कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि जनपद का किसान और नौजवान परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपने 11 साल पूरे होने का ढिंढोरा पीट रही है। महंगाई तथा बेरोजगारी का आलम पूरे जिले को परेशान कर रखा है।

 समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि जिले में विकास की गति पूरी तरह से रुकी हुई है। किसानों को न तो उसे समय से बिजली मिल रही है और न ही सिंचाई का पानी मिल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। लिफ्ट कैनालें धान की नर्सरी डालने के समय बंद हैं। सिंचाई के मुद्दे को लेकर कई बार किसान सत्ता पक्ष के नेताओं और अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा है।

सपा नेता और चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय कहा कि अभी भी दो करोड़ लोगों को प्रति वर्ष रोजगार, किसानों की आय दोगुनी, पेट्रोल डीजल के दाम में कमी, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के वादे पूरे नहीं हुए हैं। सरकार पूरी तरह तानाशाही वाला रवैया अपना रही है। 

रामकिशुन यादव ने कहा कि सकलडीहा में भाकपा मामले का धरना चल रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जिले के ग्रामीण सड़को की हालत खराब है। वहीं मुगलसराय के काली महाल लोहरा मार्ग, मालगोदाम रोड, जायसवाल स्कूल रोड का हाल बदहाल है। जबकि हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 11 वर्ष के विकास के तमाम दावे किये हैं, लेकिन जिले में विकास की हकीकत कुछ और है।  

 समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा कि पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री कुछ घंटों के हवाहवाई दौरे पर जिले में आते हैं और विकास गिनाकर कहीं और चले जाते हैं, लेकिन चंदौली जिले में रहने वालों को यह विकास दिखायी नहीं देता है।

अगर अभी भी सरकार के अधिकारी और सत्ता पक्ष के लोग इसको नहीं देखते हैं तथा इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी एक आंदोलन शुरू करेगी, ताकि किसानों और नौजवानों को उनका हक मिल सके। इस तरह से केवल ढिंढोरा पीटने से जनपद का विकास नहीं हो पाएगा।