आखिर चंदौली और दुलहीपुर में क्यों नहीं बन सकता फ्लाई ओवर, रामकिशुन का चंदौली सांसद से सवाल
दुलहीपुर व चंदौली बाजार में क्यों नहीं बन सकता है फ्लाई ओवर
चंदौली सांसद से रामकिशुन ने दागा सवाल
सड़क बनाओ लेकिन किसी को बर्बाद मत करो
चंदौली जिले के पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी नेता रामकिशुन यादव ने चंदौली जिला प्रशासन और चंदौली जनपद के सत्ता पक्ष के राजनेताओं की नीयत पर सवाल उठाते हुए दो तरह की नीति पर सवाल उठाया है । कहा है कि अगर मुगलसराय बाजार में फ्लाईओवर वाला पुल बन सकता है तो दुलहीपुर व चंदौली बाजार में क्यों नहीं बन सकता है ।
चंदौली समाचार के साथ खास बातचीत में रामकिशुन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सड़क निर्माण और विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के नाम पर लोगों की जमीन छीनने व गरीबों को उजाड़ने का जो कार्य कर रही है, वो ठीक नहीं है । लोगों की सहमति से जमीन लेकर कोई काम करना चाहिए और उसका उनको मुआवजा दिया जाना चाहिए ।
सपा नेता ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि विकास और नए स्ट्रक्चर डेवलप्ड करने के लिए किसी को बेघर करना या किसी का रोजी रोजगार छीनना कतई जायज नहीं है । चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से सवाल पूछ सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर चंदौली जिला मुख्यालय और दुल्हीपुर बाजार के लोगों ने उनका क्या बिगाड़ रखा है, जिसके चलते वह इन बाजारों में फ्लाईओवर नहीं बनवा पा रहे हैं ।
रामकिशुन यादव ने कहा कि मुगलसराय बाजार में लोगों की मांग पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है और सुनने में आया है कि 300 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर बनाया जाएगा, लेकिन यह कार्य दुल्हीपुर और चंदौली जिला मुख्यालय पर नहीं किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी इस इलाके के व्यापारियों से दुश्मनी साथ रही है। आखिर इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का क्या बिगाड़ा है, जिसकी वजह से यहां फ्लाई ओवर बनाने में यहां के राजनेताओं और सरकार को आनाकानी करनी पड़ रही है ।