छात्रवृत्ति पाने का एक और मौका, वंचित छात्रों को चेक करना है छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म
15 से 24 जुलाई तक भरा जाएगा फॉर्म
छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के लिए मौका
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में कर सकते हैं संशोधन
चंदौली जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत संशोधित तिथि के अनुसार छात्र-छात्रा गत वर्ष किए गये ऑनलाइन आवेदन में परीक्षा परिणाम को 15 से 24 जुलाई तक भरा जाएगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट किया जाएगा।
वहीं शिक्षण संस्थाओं की ओर से छात्रों के आवेदन पत्र को 16 से 30 जुलाई तक छात्र के अभिलेखों से आवेदन पत्र का मिलान किया जाएगा। इसके बाद पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में समय-सारणी के तहत एफिलिएटिंग एजेन्सी व परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की तरफ से डीएलएड पाठ्यक्रम, स्टेट मेडिकल फैकेल्टी से पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुई। पीएफएमएस से रिस्पांस प्राप्त न होने और बैंक खाते का आधार सीडेड नही हुआ। इससे दशमोत्तर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में संशोधन को पोर्टल खोला गया है। ताकि उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।