संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता रेनू पाल का मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
घर से लगभग 20 मीटर दूर मिली लाश
गांव के सिवान में लाश मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म
जानिए क्या है पूरा मामला
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसियां गांव में रविवार की रात मायके आई विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों के मुताबिक मृतका शाम करीब 7 बजे घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकली और अब देर तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। परिजनों को उसकी लाश गांव के सिवान में घर से लगभग 20 मीटर दूर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
बताते हैं कि बीते एक माह पूर्व रसिया निवासी हीरालाल पाल की पुत्री रेनू पाल 24 वर्ष की शादी सकलडीहा क्षेत्र के उकनी निवासी ज्ञानेंद्र के साथ हुई थी। कुछ दिनों पूर्व विवाहिता रेनू अपने ससुराल से विदा होकर मायके आई थी। परिजन बताते हैं कि रविवार की शाम रेनू किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकली और काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी।
ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर खोजबिन करने के बाद भी उसका गांव में कहीं कुछ पता नहीं चला। इसी बीच परिवार के लोग गांव के सिवान की ओर गए तो वहां विवाहिता मृत हाल में पड़ी हुई मिली। परिजनों के मुताबिक रेनू के गले पर निशान था। यह खबर गांव में आग की तरफ फैल गयी और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
सूचना पर पहुंची शहाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच में जुट गए। इस बाबत थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।