बिजली विभाग के मेगा कैंप में 2 करोड़ की राजस्व वसूली, 600 से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
17 से 22 जुलाई तक मेगा कैंप का हो रहा आयोजन
एक्सईएन कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन
अब तक राजस्व के रूप में दो करोड़ रुपये की वसूली
चंदौली जिले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और बकाया वसूली के लिए 17 से 22 जुलाई तक चल रहे मेगा कैंप के तहत सोमवार को एक्सईएन कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिनों के भीतर 600 से अधिक उपभोक्ताओं ने कैंप में पंजीकरण कराया, जिसमें से सौ उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस दौरान बिजली विभाग को राजस्व के रूप में दो करोड़ रुपये की वसूली हुई। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शिविर में उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याएं जैसे बकाया बिल जमा करना, बिजली चोरी से संबंधित निपटारा, राजस्व निर्धारण, विधा परिवर्तन, बिल संशोधन, खराब मीटर बदलवाना और ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के अंतर्गत आवेदन लिए गए।
एक्सईएन ने जानकारी दी कि शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर के बाद अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर नोटिस और आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी किए जाएंगे, जिससे राजस्व की वसूली और सख्ती से सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें संतोष कुमार, विवेक मोहन श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मिथिलेश बिंद, अमर पटेल, शनि गुप्ता और मेराज खान शामिल रहे।
बिजली विभाग का यह अभियान उपभोक्ताओं को राहत देने और राजस्व वसूली में तेजी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।