विधायक-CDO ने रिवर रेंचिंग प्रोग्राम में की शिरकत, गंगा में छोड़ी मछली
सुशील सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव रहे मौजूद
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत आयोजन
बलुआ घाट पर रिवर रेंचिंग कार्यक्रम संपन्न
चंदौली जिले में मत्स्य विभाग चंदौली के सौजन्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आज बलुआ घाट पर 2 लाख मछली के बच्चे गंगा नदी में विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह के उपस्थिति में छोड़ें गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी मंडल वाराणसी अनिल कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य चंदौली रविंद्र प्रसाद, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद बिंद, प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा श्रीमती शिवकुमारी देवी, निषाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित सैकड़ो मत्स्य पालक व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनजागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत पांच मछुआरों को आइसबॉक्स लाईफ जैकेट व जाल का वितरण भी किया गया l
इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह द्वारा संबोधन करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मछुआरों के हित में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लेकर मछुआरे अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद चंदौली के बड़े किसान जिनके पास खेती योग्य जमीन है वह अपने जमीन में तालाब बनवा कर मछली पालन करके लाखों रुपया कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मछुआरों का आर्थिक विकास किया जा सके इसलिए यह सरकार मछुआरों के विकास के बारे में सोचती है और नई-नई योजनाएं लाती है।
इस अवसर पर उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी द्वारा रिवर रंचिंग कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।