शमशेर सिंह की मौत के बाद सड़क पर हंगामा, लाश को रखकर सड़क बनवाने की मांग
 

चंदौली जिले के विकास भवन से पुरवा गांव को जाने वाली सड़क पर साइकिल से जाते समय घायल शमशेर सिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शमशेर सिंह पुरवा गांव के पूर्व प्रधान के पिता हैं
 
शमशेर सिंह की मौत 
शव रखकर सड़क पर हंगामा
 लाश को रखकर सड़क बनवाने की मांग
 

चंदौली जिले के विकास भवन से पुरवा गांव को जाने वाली सड़क पर साइकिल से जाते समय घायल शमशेर सिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शमशेर सिंह पुरवा गांव के पूर्व प्रधान के पिता हैं और वह 10 दिन पहले मोटर साइकिल से सड़क पर जाते समय गिरकर घायल हो गए थे और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने उनकी लाश को विकास भवन के पास सड़क पर रखकर काफी देर तक हंगामा किया और सड़क को ना बनाए जाने पर नाराजगी जताई।

 इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो इसके खिलाफ और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 फिलहाल हंगामा कर रहे लोगों को मौके पर पहुंचे तहसीलदार ध्रुवेश कुमार ने आश्वासन देकर शांत कराया। तब जाकर परिजन शमशेर सिंह की लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट रवाना हुए।