सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन, पहले दिन ही हो गया 212 वाहनों का चालान
 

15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली में विद्यालय के बच्चों सहित यातायात विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 

सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से करें उपयोग

212 वाहनों का किया गया है चालान

विशेष अभियान चलाकर की जा रही चेकिंग

होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

चंदौली जिले में 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली में विद्यालय के बच्चों सहित यातायात विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त रैली को जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

 जागरूकता रैली में अपर जिलाधिकारी चंदौली, एआरटीओ चंदौली, क्षेत्राधिकारी यातायात चंदौली, प्रभारी टीएसआई अन्य यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को एआरटीओ चन्दौली व यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही साथ मॉडिफाई साइलेंसर, काली फिल्म, हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जा रही है। वाहनों के लाइट इंडिकेटर, वाईपर आदि की चेकिंग की गई। 

इस दौरान कई वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया एवं यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया। सभी से वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की जा रही है।


प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 212 वाहनों का चालान किया गया।