एक और खुशखबरी : कुछमन रेलवे क्रॉसिंग पर बनना शुरू होने जा रहा है 94 करोड़ का ओवरब्रिज, आने जाने वालों को जाम से मिलेगी राहत
रेलवे ने पूरा किया टेंडर वाला पहला जरूरी काम
निर्माण से पहले हो रही स्वायल टेस्टिंग
2026 तक आरओबी निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
मुगलसराय से सकलडीहा मार्ग पर अब नहीं लगेगा जाम
चंदौली जिले के DDU जंक्शन से पटना रेलखंड पर कुछमन रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे जल्द ही रेलवे रोड ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण शुरू कराएगा। इसके लिए टेंडर को प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पुल निर्माण के लिए स्वायल टेस्टिंग का काम चल रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद वहां रेलवे निर्माण कार्य शुरू कराएगा। इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर तकरीबन 94 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इससे पीडीडीयू नगर से सकलडीहा मार्ग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी।
आपको बता दें कि नई दिल्ली से DDU जंक्शन-पटना होते हुए हावड़ा तक जाने वाले इस रेल रूट पर यात्री और मालगाड़ियों का काफी दबाव है। इससे पीडीडीयू नगर से सकलडीहा तक जाने वाले मार्ग पर दानापुर मंडल के कुछमन रेलवे स्टेशन पर क्रॉसिंग बंद होने से राहगीरों और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इससे जाम की स्थिति भी बन जाती है। वहीं गेट बंद होने के बाद भी जल्दबाजी में गेट पार करने के दौरान घटनाएं होने की आशंका चनी रहती है। इसे देखते हुए रेलवे अब वहां जल्द आरओबी का निर्माण शुरू कराने जा रहा है। इसके बन जाने से जहां सड़क से यात्रा करने वालों को क्रॉसिंग पर इंतजार करने से निजात मिलेगी वहीं ट्रेनें भी बिना रुकावट के आ जा सकेंगी। इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्वायल टेस्टिंग का काम चल रहा है।
रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने से होती है दिक्कत
डीडीयू-पटना रेल खंड पर स्थित कुछमन रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों का काफी दबाव होने के कारण अक्सर बंद रहता है जबकि इस क्रॉसिंग से गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ के साथ ही बिहार झारखंड के लोग सड़क मार्ग से आवागमन करते है लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान एंबुलेस में बैठे मरीज, स्कूली बच्चे, नौकरी पेशा, ट्रेन पकड़ने वाले यात्री रहते है। कभी क्रासिंग के काफी देर तक बंद रहने से लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। स्कूली बच्चे समय पर स्कूल तक पहुंचते। हालांकि जल्द ही समस्या दूर होने वाला है।
प्रतिदिन 45 से 50 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं
डीडीयू-पटना रेल खंड पर स्थित कुछमन रेलवे क्रॉसिंग से प्रतिदिन औसतन 45 से 50 जोड़ी राजधानी, मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेने आवागमन करती है। यह रेलखंड पश्चिम बंगाल, बिहार सहित पूर्वोत्तर के लगभग सभी प्रांतों को जोड़ता है। वही देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि जगहों से लोग आवागमन करते हैं।
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि डीडीयू, पटना रेल खंड पर स्थित कुछमन रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फिलहाल स्वायल टेस्टिंग का काम चल रहा है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।