29 सितंबर को राजकीय ITI रेवसा में रोजगार मेला, मिलेगा चंदौली के 40 युवाओं को रोजगार
चंदौली में 29 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित
राजकीय आईटीआई रेवसा में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
एलीट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी 40 पदों पर भर्ती
जनपद चंदौली के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर 29 सितंबर 2025 को राजकीय आईटीआई परिसर रेवसा में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई रेवसा के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित है।
40 पदों पर होगी भर्ती
इस कैंपस ड्राइव में केरल की त्रिशूर स्थित एलीट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है। कंपनी द्वारा प्रशिक्षु उत्पादन और पैकिंग स्टाफ के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति त्रिशूर, कोच्चि (केरल) और होसुर (तमिलनाडु) स्थित इकाइयों में की जाएगी।
पात्रता और योग्यता
भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास या आईटीआई होनी चाहिए। उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और कौशल विकास मिशन से पास हुए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
वेतन और सुविधाएं
कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को प्रतिमाह 17,000 रुपये का सकल वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस और वार्षिक वेतन वृद्धि जैसे लाभ भी दिए जाएंगे। ड्यूटी समय प्रतिदिन 9 से 12 घंटे का होगा और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी रहेगी।
ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से सेवायोजन विभाग के पोर्टल http://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।
दस्तावेज साथ लाना जरूरी
कैंपस ड्राइव में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा और 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 10 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।