चंदौली में 23 अगस्त को होगा वृहद रोजगार मेला का आयोजन, 15 कंपनियां करेंगी भर्ती
23 अगस्त को राजकीय आईटीआई रेवसा में रोजगार मेला
15 से अधिक नामी कंपनियां करेंगी भर्ती प्रक्रिया
हाईस्कूल से लेकर आईटीआई व डिप्लोमा धारक कर सकते हैं भागीदारी
चंदौली जिले में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर आगामी 23 अगस्त 2025 को राजकीय आईटीआई परिसर रेवसा, चंदौली में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई रेवसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि मेला बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिसमें कई नामी-गिरामी कंपनियां प्रत्यक्ष रूप से चयन प्रक्रिया में शामिल होंगी।
बताते चलें कि मेले में क्वेसकार्प इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, गीगा कार्पसोल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, शिवशक्ति बायो फर्टिलाइजर, ऐडिको प्रा. लि. (धूत ट्रांसमिशन), भारतीय जीवन बीमा निगम, विजन इंडिया प्रा. लि., श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लि., फ्लिपकार्ट, डिक्सन नोएडा, स्नाइडर इलेक्ट्रिक, हिण्डाल्को रेणुकोट सहित लगभग 15 कंपनियां भाग लेंगी और चयन की प्रक्रिया करेंगी।
अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर सुबह 10 बजे तक पहुंचना होगा। इसके लिए उन्हें अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा और चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।
इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय से पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में अवश्य शामिल हों।