10 से 12 नवंबर तक इन रास्तों को दिन में रहेगा प्रतिबंध, जानिए डाइवर्जन प्लान
 

अलीनगर-सकलडीहा तिराहा बैरियर- मटकुट्टा क्रासिंग की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें चकिया तिराहा होकर वाराणसी जाना है उन्हें अलीनगर-सकलडीहा तिराहे से पचफेडवा की तरफ से एन0एच0-19 से वाराणसी की तरफ भेजा जायेगा।
 

दीपावली के त्यौहार पर चंदौली पुलिस की तैयारी

इन बाजारों में भीड़ के चलते बनाया प्लान

दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली का त्यौहार दिनांक10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर 2023 तक मनाया जायेगा, जिसमें धनतेरस का त्यौहार दिनांक 10 नवंबर 2023 को मनाया जायेगा। धनतेरस के पर्व पर आम जन-मानस द्वारा कस्बे में बर्तन इत्यादि की खरीददारी हेतु भीड़ एकत्र होती है। धनतेरस के त्यौहार में सुदूर गाँव से भी लोगों का कस्बे में आना-जाना होता है। इसी तरह 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली मनायी जाएगी और 12 नवंबर 2023 को बड़ी दीपावली मनायी जाएगी।
इन सभी त्यौहार के दृष्टिगत कस्बे में अत्यधिक भीड़ होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। त्यौहार पर खरीददारी करने आये आम जनमानस  के सुगम और सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत जनपद चंदौली में निम्न डाईवर्जन प्लान लागू किया जाता है-

डाईवर्जन प्लान- दिनांक-10.11.2023/11.11.2023 और 12.11.2023 को  समय-12.00 बजे से 22.00 बजे तक लागू रहेगा..

1- पचफेड़वा अंडरपास डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया पचफेड़वा अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा ,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
2- गोधना चौराहा डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया गोधना चौराहे, चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले मालवाहक वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
3- चकिया तिराहा डायवर्जन- चंदौली कि तरफ से वाराणसी शहर की ओर वाया चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय, पड़ाव होते हुए जाने वाले मालवाहक वाहन गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
4- बैरियर फायर स्टेशन मुगलसराय- पड़ाव की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन को फायर स्टेशन से बाएं तरफ लिंक रोड से डाईवर्ट किया जायेगा, जो लिंक रोड से अपने गंतव्य को जायेंगे।
5- बैरियर सब्जी मंडी तिराहा- पड़ाव की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के सवारी वाहनों को सब्जी मंडी तिराहा से बाएं लिंक रोड से डाईवर्ट किया जायेगा, जो लिंक रोड से अपने गंतव्य को जायेंगे।
6- अलीनगर-सकलडीहा तिराहा बैरियर- मटकुट्टा क्रासिंग की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें चकिया तिराहा होकर वाराणसी जाना है उन्हें अलीनगर-सकलडीहा तिराहे से पचफेडवा की तरफ से एन0एच0-19 से वाराणसी की तरफ भेजा जायेगा।
7- कटेसर बैरियर डाईवर्जन/रोक- कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें कटरिया से एन0एच0-19 से राजातालाब अथवा गोधना चौराहे से जाने दिया जाय।
8- बैरियर जयपुरिया स्कूल के सामने रोक- क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से और पड़ाव की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जयपुरिया स्कूल से आगे पड़ाव की तरफ और पड़ाव से आने वाले भरी वाहनों को चंधासी मंडी की तरफ नही जाने दिया जायेगा।   

अतः सभी सम्मानित ट्रांसपोर्टर बन्धुओं व वाहन चालकों से अनुरोध किया जाता है कि डाईवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करें और चंदौली पुलिस का सहयोग करें।