ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, जानिए कौन सी ट्रेनें हुई रद्द, किसका बदला रूट
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर से मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोजा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग और रोजा-सीतापुर सिटी के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
इस सम्बंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यार्ड रिमाडलिंग के कारण एक से चार अगस्त तक दानापुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, भगत की कोठी से 30 जुलाई एवं 06 अगस्त, को खुलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस जबकि 26 जुलाई और दो अगस्त को कामाख्या से चलने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
पांच अगस्त को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद कानपुर लखनऊ के रास्ते चलेगी। कामाख्या से 25 जुलाई और एक 01 अगस्त, खुलने वाली कामख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस जबकि 26 जुलाई और दो अगस्त को आनंद विहार से खुलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस सीतापुर, पीलीभीत, बरेली सिटी, रामगंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
बापूधाम मोतिहारी से 25, 28, 30 जुलाई, 01 एवं 04 अगस्त को खुलने वाली बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलेगी।
हावड़ा से 31 जुलाई, एक, तीन और चार अगस्त को खुलने वाली हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस जबकि देहरादून से 01, 02, 04 एवं 05 अगस्त को खुलने देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ तक जाएगी।