RTE के तहत 4 चरणों में मिलेगा दाखिला, प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और कक्षा एक में पढ़ने का मिलेगा मौका
आरटीई के तहत जिले के निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों में मिलेगा दाखिला
हर बच्चे को मिलेगा निशुल्क पढ़ने का मौका
सरकार ने की है नर्सरी और कक्षा एक में प्रवेश की ये व्यवस्था
चंदौली जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले के 556 निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन एक दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए अलाभित एवं दुर्बल आय वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला 19 मार्च 2025 तक करा सकते हैं। इस साल भी आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में होगी। जिसके लिए पूरा टाइम टेबल जारी हो गया है।
चंदौली जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए बच्चों के आवेदन पत्र जमा करने और उसके लॉटरी निकालने की तिथि के साथ साथ विद्यालयों के आवंटन की तिथि जारी कर दी गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव के शासनादेश और स्कूली शिक्षा महानिदेशक के निर्देश के पालन में अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों को कक्षा 1 से लेकर पूर्व माध्यमिक कक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन एवं लॉटरी हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार जिले में कार्यवाही शुरू कराई जाएगी।
पहले चरण के लिए 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और 20 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी तथा 27 दिसंबर 2024 को विद्यालयों का आवंटन कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरे चरण में 1 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक आवेदन के लिए तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 20 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक सत्यापन का काम होगा और 24 जनवरी 2025 को लॉटरी निकाल कर 27 जनवरी 2025 तक स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही साथ तीसरे चरण के लिए 1 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक आवेदन होगा। 20 फरवरी से 23 फरवरी तक उनका बीएसए ऑफिस के द्वारा सत्यापन किया जाएगा तथा 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। साथ ही साथ 27 फरवरी को विद्यालय का आवंटन करके प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी होंगे।
चौथे और आखिरी चरण के लिए एक मार्च से लेकर 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि है। इसके बाद 20 मार्च से 23 मार्च तक इसका सत्यापन तथा 24 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। फिर 27 मार्च 2025 को विद्यालयों का आवंटन करते हुए उनके प्रवेश की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन हेतु लक्षित समूह के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, कैंसर व एचआईवी ग्रस्त अभिभावकों के पाल्य एवं निशक्त व निराश्रित बच्चों के साथ-साथ ऐसे माता पिता जिनकी सालान आय एक लाख से कम है तो वे पात्र हो सकते हैं। साथ ही साथ वृद्धावस्था, विकलांगता तथा विधवा पेंशन पाने वाले और बीपीएल कार्ड धारकों के अभिभावकों के पहले बच्चे इसका लाभ ले सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथियां में ऑनलाइन आवेदन करके सभी पात्र अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश दिलवा सकते हैं।