RTE दाखिले में बड़ा बदलाव करने का प्लान, हर छात्र-छात्रा की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग

शासन की ओर से हर चरण में यह समीक्षा की जाएगी कि किन कारणों से बच्चे प्रवेश नहीं ले पाए। यह सख्ती इसलिए लाई गई है ताकि निजी स्कूलों की मनमानी न चल पाए।
 

दिसंबर से शुरू होने जा रही है RTE प्रवेश प्रक्रिया

अब निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी

दाखिले के लिए हर बच्चे की होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग

छूटे बच्चों को मिलेगा विशेष मौका
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। दिसंबर में इसकी शुरुआत होने की संभावना है, जिसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार विभाग ने पारदर्शिता लाने और निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

दाखिला पाने या न पाने वाले सभी ट्रैक होंगे

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सचिन कुमार ने बताया है कि इस बार दाखिला लेने वाले और दाखिला न ले पाने वाले हर विद्यार्थी की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाएगी। शासन की ओर से हर चरण में यह समीक्षा की जाएगी कि किन कारणों से बच्चे प्रवेश नहीं ले पाए। यह सख्ती इसलिए लाई गई है ताकि निजी स्कूलों की मनमानी न चल पाए।

अधिकारियों और स्कूलों की तय होगी जबाबदेही

बीएसए ने बताया कि अगर प्रवेश न मिलने का कारण स्पष्ट नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों और निजी स्कूलों की जबाबदेही तय की जाएगी। इस योजना के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त प्रवेश दिया जाता है।

प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, अगर किसी बच्चे के आवेदन फॉर्म में कोई कमी होगी, तो ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क लगाकर अभिभावकों को बुलाकर उसे दूर कराया जाएगा। इसके अलावा, विशेष चरण में छूटे हुए बच्चों को भी दाखिला दिलाया जाएगा। इस प्रक्रिया में बच्चों का ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी और अभिभावकों का आधार कार्ड से सत्यापन किया जाएगा।