शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए 16 मई को निकलेगी लॉटरी
 

चंदौली जिले में शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए तीसरे चरण में 800 आवेदन आए हैं। अब 16 मई तक इन आवेदनों का सत्यापन कर लॉटरी निकाली जाएगी।
 

आरटीई के आवेदनों का 15 मई तक होगा सत्यापन

तीसरे चरण में आए हैं कुल 800 आवेदन

अब तक हो चुका है दो चरणों में 1715 बच्चों का चयन

 इसके बाद भी मिलेगा एक और मौका

 

चंदौली जिले में शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए तीसरे चरण में 800 आवेदन आए हैं। अब 16 मई तक इन आवेदनों का सत्यापन कर लॉटरी निकाली जाएगी। आरटीई के तहत चार चरणों प्रवेश लिया जा रहा है। दो चरणों में अब तक 1715 बच्चों का चयन हो चुका है। 

जानकारी में बताया जा रहा है कि शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए तीसरे चरण में लगभग 800 आवेदन आए हैं। सबसे पहले 15 मई तक इनका सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों की सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। इसके बाद 23 मई से चयनित बच्चों का निजी विद्यालयों में दाखिला होगा। 

पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक दो चरणों में लॉटरी के जरिये चयनित 1715 बच्चों सूची जारी की गई है। चौथे चरण के तहत एक से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 21 से 27 जून तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा और 28 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें चयनित बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी।

आवेदन करने वाले बच्चों को सरकार के नियमानुसार शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में दाखिले का मौका मिलेगा और गरीब बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ सकेंगे।