जेल से लौटने के बाद राजवंश बेंच रहा था भांग व गांजा, विरोध करने पर हत्या की चर्चा
चंदौली के सैयदराजा में एक महीने पहले जेल से छूटे युवक राजवंश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए भांग दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उरगांव में पेड़ से लटकता मिला शव
भांग दुकानदार पर लगा हत्या का आरोप
घुटने के बल जमीन पर टिका था शव
गांजा बेचने के दबाव का विरोध करने पर मौत?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
चंदौली जनपद अंतर्गत सैयदराजा थाना क्षेत्र के उरगांव (जलालपुर) गांव में बुधवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजवंश के रूप में हुई है, जो करीब एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने क्षेत्र के एक भांग दुकानदार पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है, जिससे मामला पेचीदा हो गया है।
लापता होने के बाद सुबह मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उरगांव निवासी अलियार पासवान का पुत्र राजवंश चंदौली मझवार स्थित शिवम सिंह की भांग की दुकान पर काम करता था। मंगलवार को वह काम के सिलसिले में घर से निकला था, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटा। परिजन रात भर उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन बुधवार की सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे के सहारे उसका शव लटकता मिला। सूचना मिलते ही धरौली चौकी और सैयदराजा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जमीन पर टिके घुटने और पतली टहनी: हत्या का शक गहराया
घटनास्थल की स्थिति को देखकर परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों का तर्क है कि राजवंश का शव जमीन पर घुटने के बल बैठा हुआ था। यदि कोई फांसी लगाता है, तो उसका शरीर हवा में लटका होना चाहिए। इसके अलावा, जिस पेड़ की टहनी से फंदा बंधा था, वह इतनी पतली थी कि उस पर चढ़ना और फंदा बांधना लगभग असंभव है। परिजनों का आरोप है कि राजवंश की हत्या कहीं और की गई और बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया।
गांजा बेचने के दबाव का आरोप
राजवंश के भाई यशवंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजवंश गांजा बेचने के आरोप में पहले जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह ईमानदारी से काम करना चाहता था, लेकिन उस पर पुनः गांजा बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। यशवंत के अनुसार, मंगलवार को दो लोगों ने उसे फोन करके बुलाया था। आरोप है कि जब राजवंश ने अवैध काम करने से मना किया, तो भांग दुकानदार शिवम सिंह और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजवंश की मौत ने उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया है। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर रहे राजवंश की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी दो साल की एक मासूम बेटी है और उसकी पत्नी रुक्मीना वर्तमान में गर्भवती है, जो अस्पताल में भर्ती है। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, अब राजवंश की मौत के बाद बूढ़ी मां प्रभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम का इंतजार
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है, लेकिन मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस कॉल डिटेल और दुकानदार से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।