चंदौली के लिए एक और खुशखबरी : इस सड़क परियोजना को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

बैठक में निर्णय लिया गया कि पैसेंजर कार प्रति यूनिट (PCU) और उच्च विशिष्टियों से संबंधित मानकों को शिथिल किया जाए ताकि लंबे समय से लंबित सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके।
 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न

चंदौली की सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

ग्रामीण कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

लंबे समय से अटकी योजनाओं को मिला जीवनदान

उत्तर प्रदेश के चार जिलों गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, बहराइच और चंदौली की बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजनाओं को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित उच्चस्तरीय समिति की बैठक में इन परियोजनाओं से संबंधित तकनीकी मानकों को शिथिल करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया, जिससे अब इन सड़कों के निर्माण में आ रही बाधाएं समाप्त हो गई हैं।

आपको बता दें कि इस फैसले के बाद चंदौली जिले में 2.16 करोड़ रुपये की लागत से 700 मीटर लंबे सैय्यदराजा-जमनिया मार्ग से बरहनी ब्लॉक तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू किया जा सकेगा। यह सड़क क्षेत्रीय आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ ग्रामीण विकास को भी गति प्रदान करेगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पैसेंजर कार प्रति यूनिट (PCU) और उच्च विशिष्टियों से संबंधित मानकों को शिथिल किया जाए ताकि लंबे समय से लंबित सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके। इसका सीधा लाभ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले नागरिकों को मिलेगा।
अन्य ज़िलों की परियोजनाएं भी मिलीं मंजूरी:

    गौतमबुद्धनगर:
    ₹65.50 करोड़ की लागत से फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा वाया जसाना-मंझावली-अट्टा गुजरान चार लेन सड़क का निर्माण होगा।

    उन्नाव:
    ₹2.37 करोड़ की लागत से पुरवा विकासखंड कार्यालय को जोड़ने वाली 0.690 किमी लंबी दो लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    बहराइच:
    ₹1.39 करोड़ की लागत से तेजवापुर विकासखंड कार्यालय तक 400 मीटर लंबी दो लेन सड़क (बेइनापुर से तेजवापुर मार्ग) का निर्माण कराया जाएगा।

इस निर्णय को लेकर चंदौली समेत संबंधित जिलों के जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि इससे स्थानीय विकास को नया आयाम मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा।