सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के बजा बिगुल, भाजपा में तैयार हो गए 1 दर्जन से अधिक उम्मीदवार
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव का अधिसूचना जारी
दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों की धड़कन हुई तेज
भाजपा से एक दर्जन से अधिक हैं दावेदार
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के बिगुल बजाने के बाद चुनाव में प्रत्याशी बने की दावेदारी करने वाले दावेदारों की धड़कन तेज हो गई है।
आपको बता दें कि भाजपा के टिकट को लेकर दावेदारों द्वारा अपने-अपने भाग्य के फैसले के लिए नेताओं के दरवाजे खटखटाना का आवाज भी आनी शुरू हो गई है। वही दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों द्वारा नेताओं से आशीर्वाद मांगने का कार्य भी बहुत खूब चल रहा है ।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने की जैसे ही भनक नगर पंचायत के लोगों को लगी तो उनके द्वारा सबसे पहले तो टिकट की होड़ में लगे हुए एक दर्जन से अधिक दावेदारों द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों से फोन वार्ता सीधी वार्ता तथा दरवाजे पर जाकर दस्तक देने का कार्य 2:00 बजे से ही शुरू हो गया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा से एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकर जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल उर्फ बाढ़ू ,पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नु,विनय कुमार जायसवाल ,अरुण मौर्य ,देवानंद मौर्य ,अमित कुमार वर्मा ,नामवर पूर्व सभासद ,सुरेश कुमार गुप्ता, बबलू गुप्ता सहित अन्य लोग दावेदारी कर रहे और भाजपा की बैनर तले चुनाव लड़ने का ताल ठोका जा रहा है ।
अब देखना है कि इस बार के नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर बनता है । और भाजपा किस दावेदार पर अध्यक्ष पद का टिकट नौछावर करती है। वही देखा जाए तो अन्य पार्टियों तथा निर्विरोध प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने वाले विभव कुमार गुप्ता ,पल्लू अंसारी पिछली बार चुनाव लडे इकलाक उर्फ लड्डू पूर्वसभासद नथुनी राईन के नाम चर्चा में चल रहे हैं।