..इसलिए वेट एंड वॉच की मुद्रा में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी
सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव
दमदार निर्दलीय प्रत्याशियों से दिख रहा खतरा
आज क्लीयर हो जाएंगे दोनों दलों के कंडीडेट
चंदौली जिले में सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में एक बार फिर से टक्कर होने की उम्मीद है लेकिन कुछ दमदार निर्दलीय प्रत्याशी दोनों दलों को अपने बारे में सोचने को मजबूर कर रहे हैं। इसीलिए सपा व भाजपा के टिकट फाइनल कराने वाले भी अभी तक अपने-अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं। दोनों दल एक दूसरे के कैंडिडेट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जातिगत और अन्य समीकरणों को साधकर अपनी दावेदारी पेश की जा सके।
कहा जा रहा है वेट एंड वॉच की मुद्रा में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के होने से कई दावेदारों में खलबली मची हुई है और देर रात तक अपने-अपने खासमखासों का टिकट को फाइनल कराने के लिए जुगाड़ में लगा रहे हैं।
राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 10 से अधिक उम्मीदवार अपने-अपने जोर लगा रहे हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी के द्वारा भी अब तक तीन चार उम्मीदवारों पर अपनी नजर बनाई गई है, लेकिन समाजवादी पार्टी इस बात का इंतजार कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी किसको टिकट देती है और किस दावेदार को दरकिनार करती है।
हो सकता है कि समाजवादी पार्टी भाजपा के दरकिनार किए जाने वाले दावेदार को मैदान में उतार कर मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश करे। यह भी हो सकता है कि चंदौली नगर पंचायत की दर्ज पर किसी निर्दल का पीछे से समर्थन करते हुए अपने खेमे में खींचने की कोशिश करें।
हालांकि समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने वाले एक दो उम्मीदवारों का मन टटोलने की भी कोशिश कीष। लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने के बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ना पसंद किया, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी का ठप्पा लगते ही धर्म विशेष के लोग उससे कन्नी काटने लडे़ंगे।
आपको बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र खरीदने और उसे जमा करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर दिन मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे तक सुनिश्चित है। इसके पहले ही सभी नामांकन हो जाने हैं। इसके बाद 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच हो जाने के बाद 6 दिसंबर तक प्रत्याशियों के नाम वापसी का समय सुनिश्चित किया गया है। अगर कुछ प्रत्याशी अपने नाम वापसी कर लेते हैं तो 6 दिसंबर को ही दोपहर 3:00 के आसपास चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। उसके बाद नगर पंचायत चुनाव का प्रचार तेज होगा।
चुनाव की अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए 17 दिसंबर को मतदान होना है जबकि इसकी मतगणना 19 दिसंबर को सुनिश्चित की जाएगी।