सपा में भी एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार मांग रहे हैं सैयदराजा नगर पंचायत का टिकट, पूर्व विधायक मनोज सिंह का है दावा
भाजपा की उम्मीदवार घोषित होते ही सपा भी करेगी सशक्त उम्मीदवार की घोषणा
सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव में सपा व भाजपा की हो सकती है सीधी टक्कर
अब देखना है कि मनोज सिंह डब्लू का दावा कितना होता है खरा
चंदौली जिले के सैयदराजा में नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव का बिगुल बजाने के बाद आज से नामांकन पत्र वितरण का कार्य शुरू हो जाने से सभी राजनीतिक दलों में हलचल सी मची हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा भी अपने प्रत्याशी को उतारने के लिए गहन मंथन भी शुरू कर दिया गया है ।
आपको बता दें कि सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का कहना है कि भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के अनुसार ही जिताऊ उम्मीदवार को इस बार सपा द्वारा प्रत्याशी बनाया जाएगा। वहीं उनका दावा है कि दर्जन भर दावेदारों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगने का कार्य जारी है। कुछ ही दिनों में प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी जाएगी।
बताते चलें कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है क्योंकि कम समय में प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ने की तैयारी को देखते हुए सभी दल अपने प्रत्याशी के चयन के लिए मंथन कार्य शुरू कर दिए हैं। जिसको देखते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा भी अपने प्रत्याशी के चयन के लिए रणनीति बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
जिसमें माना जा रहा है कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा लगभग एक दर्जन उम्मीदवारों में से एक प्रत्याशी को चयन कर मजबूती से चुनाव लड़ने का कार्य किया जाएगा और जनता के आशीर्वाद से वह विजई भी होगा, लेकिन अभी भी सपा भाजपा के प्रत्याशी के आने के इंतजार में अपने प्रत्याशी की घोषणा करने से परहेज कर रही है।
वहीं पूर्व सैयदराजा विधायक द्वारा दावा किया जा रहाहै कि भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा के एक घंटा बाद के बाद सपा के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील की की इस बार चुनाव जितना है और नगर का अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का होगा ।
अब देखना है कि सैयदराजा के पूर्व विधायक के इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए भाजपा द्वारा किस तरह की रणनीति बनाकर अपने उम्मीदवार को उतारा जाता है ताकि अध्यक्ष पद का उम्मीदवार भाजपा की के बैनर का नगर पंचायत अध्यक्ष हो।