आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार, जानिए कौन-कौन है तैयार
 

पहले दिन  लालमनि देवी, इशरत परवीन, रेनू जायसवाल, माधुरी देवी, विजया लक्ष्मी देवी के नाम से फार्म खरीद कर दावेदारी पेश करने की कोशिश की गयी।
 

एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने खरीदे नामांकन फॉर्म

आज से शुरू हो सकता है नामांकन

पिछले 4 दिनों में एक भी नामांकन नहीं

वेट एंड वॉच की मुद्रा में सपा-भाजपा के नेता

चंदौली जिले में सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में टक्कर होने की उम्मीद है, लेकिन दोनों दल अभी तक अपने-अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाए हैं। दोनों दल एक दूसरे के कैंडिडेट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जातिगत और अन्य समीकरणों को साधकर अपनी दावेदारी पेश की जा सके। वेट एंड वॉच की मुद्रा में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के होने से कई दावेदारों में खलबली मची हुई है और देर रात तक अपने-अपने टिकट को फाइनल करने का जुगाड़ लगा रहे हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा चुनाव हेतु पहले दिन कुल 5 लोगों द्वारा 9 फॉर्म खरीदे गए। पहले दिन  लालमनि देवी, इशरत परवीन, रेनू जायसवाल, माधुरी देवी, विजया लक्ष्मी देवी के नाम से फार्म खरीद कर दावेदारी पेश करने की कोशिश की गयी।

इसके बाद दूसरे दिन कुल 4 लोगों द्वारा पांच फॉर्म खरीदे गए, लेकिन दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नहीं हो सका। दूसरे दिन सवीना बानो, प्रज्ञा नारायण, सीमा परवीन, शहनाज ने फार्म खरीद कर चुनाव में उतरने की तैयारी दिखायी।

तीसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा चुनाव हेतु  कुल 5 लोगों द्वारा 9 फॉर्म खरीदे। लेकिन तीसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं किया गया। तीसरे दिन  प्रीती कुमारी गुप्ता, दुर्गावती देवी, शहनाज, कृष्णावती, शहनाज बेगम के नाम से फार्म खरीदे गए।

अब तक इनके नाम से खरीदे गए हैं फॉर्म
लालमनि देवी, इशरत परवीन, रेनू जायसवाल, माधुरी देवी, विजया लक्ष्मी देवी, सवीना बानो, प्रज्ञा नारायण, सीमा परवीन, शहनाज,  प्रीती कुमारी गुप्ता, दुर्गावती देवी, शहनाज, कृष्णावती, शहनाज बेगम ।