देखिए कब मिलता है सकलडीहा को नगर पंचायत का दर्जा, शासन को भेजा गया है प्रस्ताव      

चंदौली जिले में तहसील और विधान सभा होने के बावजूद सकलडीहा को अभी तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका है ।
 

 सरकार की मंशा देख एसडीएम अनुपम मिश्र ने की तैयारी

नगर पंचायत का प्रस्ताव बनकर तैयार

नगर पंचायत का प्रस्तावित नक्शा भी डीएम को सौंपा

चंदौली जिले में तहसील और विधान सभा होने के बावजूद सकलडीहा को अभी तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका है । अब शासन के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्र ने प्रस्ताव और नगर पंचायत का प्रस्तावित नक्शा डीएम को सौंपा है। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। 

आपको बता दें कि सकलडीहा ग्राम पंचायत में 15 वार्ड और सकलडीहा ब्लॉक में 104 ग्राम पंचायतें हैं। सन 1989 में सकलडीहा तहसील का गठन हुआ था। लंबे समय से मांग के बाद भी अभी तक सकलडीहा को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया। 

दो अगस्त को एसडीएम ने नगर निकाय के सचिव पारस के पत्र का हवाला देते जिलाधिकारी को सकलडीहा को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके साथ उन्होंने नक्शा के अलावा बलारपुर और पदमनाथपुर ग्राम पंचायत की जमीन का विवरण भी भेजा है।

इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सकलडीहा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर रिपोर्ट भेज दी गई है।