समाधान दिवस में पुलिस विभाग नहीं लेता दिलचस्पी, एडीएम ने जारी की चेतावनी
सकलडीहा तहसील में पुलिस अफसरों की मनमानी जारी
समाधान दिवस में नहीं लेता दिलचस्पी
अपर जिलाधिकारी ने सभी को दे दी है चेतावनी
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में तहसील के पुलिस विभाग के मुखिया क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्षों के उपस्थित नहीं रहने पर जनपद के अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग को चेतावनी पत्र लिखने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर ऐसे लापरवाह लोगों पर अंकुश लगाने के बात कहीं।
आपको बता दें कि शासन की मंशा है कि पीड़ितों को उसके तहसील में ही उसके समस्याओं का निदान हो जाए उसके लिए समाधान दिवस प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शनिवार को आयोजित किया जाता है। क्रमशः अल्टरनेट तहसीलों में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है और बाकी तहसीलों में उप जिला अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में समाधान दिवस आयोजित किया जाता है।
सकलडीहा तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें सकलडीहा के क्षेत्राधिकारी व संबंधित थाना अध्यक्ष मौजूद नहीं रहे।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को बताया गया कि इसके पहले भी समाधान दिवस में इन अधिकारियों की अनुपस्थिति नही रहती है, इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक को सूचित भी किया गया है, उसके बावजूद भी समाधान दिवस में सीओ सकलडीहा और संबंधित थानों के थाना अध्यक्ष नहीं पहुंचते हैं। थाना अध्यक्ष अपने दरोगा को लगा देते हैं जिनको मामले की जानकारी नहीं होती है और वह टालमटोल करने लगते हैं।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीओ, थाना अध्यक्ष बीडीओ सहित जो भी तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी हैं। वह लोग उपस्थित नहीं रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और विभाग को चेतावनी पत्र भी दिया जाएगा। शासन की मंशा है कि समाधान दिवस में प्रभावी रूप से पीड़ितों को न्याय दिया जाए और उनके समस्याओं का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के साथ तहसील व ब्लॉक स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं, लेकिन उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में समाधान दिवस आयोजित होता है तो तहसील स्तरीय अधिकारी विशेष करके पुलिस विभाग के लोग उपस्थित नहीं रहते हैं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, बीडीओ,खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।