समाज कल्याण विभाग में चलता है खेल, 2 साल से अनुदान के लिए परेशान है लड़की का पिता          

सदर ब्लाक में तैनात एडीओ और समाज कल्याण विभाग के अफसरों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है। दो साल पहले सदर ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल एक लाभार्थी को अनुदान की राशि नहीं मिली हैं।
 

 देख लीजिए समाज कल्याण विभाग की एक और लापरवाही

दूसरे के खाते में भेज दिया गया अनुदान का पैसा

 लड़की का पिता है 2 साल से परेशान

चंदौली जिले के सदर ब्लाक में तैनात एडीओ और समाज कल्याण विभाग के अफसरों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है। दो साल पहले सदर ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल एक लाभार्थी को अनुदान की राशि नहीं मिली हैं। लाभार्थी के हिस्से की धनराशि को दूसरे के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। 

आपको बता दे कि पीड़ित रमेश कुमार दो साल से अनुदान की राशि के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक उसकी पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है।


आपको बता दें सदर ब्लाक क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रमेश कुमार की पुत्री गुड़िया की शादी 10 जून 2022 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुआ था। सदर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में गुड़िया की शादी धीरज कुमार से हुई थी। शादी के बाद अफसरों के द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। इसके बाद लाभार्थी को उपहार देकर विदा कर दिया गया। अफसरों ने लाभार्थी को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर उसके बैंक खाते में अनुदान की राशि को भेज दिया जाएगा ।लेकिन सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संपन्न होने के दो साल बाद भी लाभार्थी को अनुदान की राशि नहीं मिल सकी। इसकी पड़ताल करने पर गुड़िया के पिता रमेश कुमार को पता चला कि समाज कल्याण विभाग के अफसरों ने किसी दूसरे के बैंक खाते में अनुदान की राशि को ट्रांसफर कर दिया है।

पीड़ित रमेश ने बताया कि कई बार चक्कर काटने के बाद भी अफसरों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में अब इन अफसरों से न्याय की उम्मीद करना बेमानी लग रहा हैं।