कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना दे रहे सपा नेता लगा रहे  बट्टी चोखा, रात भर चलेगा धरना प्रदर्शन

 

चंदौली जिले में सपाइयों द्वारा कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना देने तथा रिहाई न होने तक जमे रहने के साथ-साथ अब बाटी चोखा लगाने का भी कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है।    

 

 बताते चलें कि सुबह से धरना प्रदर्शन कर रहे सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जब जिला अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई, तो सपाइयों ने गेट पर ही बाटी चोखा लगाने का काम शुरू कर दिया और कहा कि अंदर के लोग अंदर ही रहेंगे जब तक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रिहाई नहीं हो जाती है। वहीं जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में अपने मातहत कर्मचारियों के साथ सीएम के आने की बैठक भी ले रहे हैं।

अब देखना है कि किस तरह जिला अधिकारी इस धरना प्रदर्शन से निपटने की कोशिश करते हैं और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैसे मनाने की पहल करते हैं।