सपा को है केवल मीडिया पर भरोसा, निष्पक्ष मतगणना में मीडिया से मांगी मदद
निष्पक्ष मतगणना नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी
झंडे व डंडे के साथ जुटेंगे सपा नेता व सहयोगी
गड़बड़ी होने पर संवैधानिक तरीके से कार्यकर्ता करेंगे विरोध
सुनिए सपा नेताओं का पूरा बयान
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निष्पक्ष मतगणना कराने तथा गड़बड़ी होने पर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने तथा विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिया है। जिसके लिए सपा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने बताया कि मतगणना स्थल से कुछ ही दूर हमारे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने झंडा और डंडे के साथ तैयार रहेंगे। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा सके।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा के विधायक प्रभु नारायण यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर तथा कुछ देर बाद सभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह व सुरेंद्र पटेल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर इसी तरह की आशंका जतायी।
वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला अधिकारी से निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए हमारी ओर से अपनी बात रखी गई है। यदि उसको मानते हैं तो ठीक है, नहीं मांगेंगे तो हमारे गठबंधन के लोग अपने पार्टी के झंडा और डंडे के साथ इकट्ठा होकर अपनी बातों को रखने का काम करेंगे। ताकि निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराई जा सके।
सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव का कहना है कि मतगणना को निष्पक्ष एवं संवैधानिक तरीके से कराना जिला प्रशासन की काम है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।
कार्यक्रम में देर से मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जितनी भूमिका विधायिका की है उतनी ही भूमिका प्रेस की भी है, क्योंकि चौथे स्तंभ के रूप में यह जाना जाता है । उन्होंने कहा कि सारी गणना प्रेस के सामने हो, ताकि लोकतंत्र भी बचा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सारी मतगणना जब एक राउंड की खत्म हो जाए तभी दूसरे राउंड की मतगणना शुरू कराई जाए। हर राउंड की गणना की सूचना प्रेस गैलरी को दी जाए। जिससे मतगणना की परदर्शिता बनी रहे।
इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से कराई जाए ताकि जब स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन मतगणना स्थल पर जाए, तो हमारे लोगों द्वारा उसकी निगरानी भी की जाए, जिसमें कोई गड़बड़ी न हो सके। यदि जिला निर्वाचन अधिकारी इस बात को मानते हैं तो ठीक है, नहीं तो हम लोग लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपनी बातों को रखने का काम करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह व चंद्रशेखर यादव सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनायी गयी।
अब देखना है कि अब देखना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है और किस तरह मतगणना कराई जाती है। वहीं सपा के लोगों के द्वारा रखी गई मांग को कितना जायज मानकर मतगणना करायी जाती है।