DM कार्यालय पर सपा नेताओं ने रात्रि 2 बजे तक खत्म किया धरना प्रदर्शन, तब जाकर DM ने लिया ज्ञापन
 

 


चंदौली जिले में DM कार्यालय पर सपाइयों द्वारा रात्रि 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा । हरिकीर्तन सुनने के बाद डीएम व एसपी वहा पहुनहे और सपाइयों का ज्ञापन लिया ।


बताते चलें कि लखीमपुर जा रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रिहाई की मांग को लेकर धरना स्थल पर धरना दे रहे सपाइयों द्वारा किसी अधिकारी को मौके पर ना पहुंचने के कारण नाराज सपाइयों ने डीएम कार्यालय पर आ गए और डीएम को ज्ञापन देने के लिए कहने लगे लेकिन जिला अधिकारी भी ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुंचे तो सपाइयों द्वारा वही बाटी चोखा लगाने तथा हरिकीर्तन गाने का कार्यक्रम शुरु कर दिया गया जोकि रात लगभग 2:00 बजे तक चला तभी मौके पर पहुंचे एसपी ने जिला अधिकारी के साथ मिलकर धरना दे रहे सपाइयों के बीच पहुंचे और ज्ञापन लेकर धरना को समाप्त कराया।


 इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू का कहना है कि हरिकीर्तन के बाद अधिकारियों को भगवान ने दी सद्बुद्धि तो 2:00 बजे रात को मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने ज्ञापन लेने का किया कार्य तब जाकर धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त।


 इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव तथा सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित सपा नेता धरना स्थल पर मौजूद रहे।