अब सरेसर गांव और उसके आसपास की जमीन का होगा अधिग्रहण, होगा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो का विस्तार
 

सरेसर गांव के पास स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो को विस्तार दिया जाना है। इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कुछ अतिरिक्त जमीनों की मांग की थी।
 

36 खातेदारों की जमीन के बारे में आया विज्ञापन

29 नवंबर को लोक सुनवाई की तारीख तय

सरेसर ग्राम की ग्राम पंचायत पर आ रहे हैं संबंधित अधिकारी

चंदौली जनपद में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो के विस्तार के लिए सरेसर गांव और उसके आसपास की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए 36 खातेदारों की जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई है, जिसमें अलग-अलग खातेदारों के नाम शामिल है। इन सभी लोगों के जमीन अधिग्रहण के बारे में अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराते हुए उप जिलाधिकारी ने आपत्ति या साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उपजिलाधिकारी और प्रशासक द्वारा जारी कराए गए विज्ञापन और सूचना में बताया गया है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो के विस्तारीकरण हेतु सरेसर गांव में भूमिका अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें भूमि अर्जन, पुनर्वासन तथा पुनर्व्यवस्थापन के लिए उचित मुआवजा नियम के आधार पर दिया जाएगा तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नियमावली 2016 के नियम 24 के उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार लोगों को अपने शिकायत और आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार होगा। मामले में लोक सुनवाई के लिए तारीख तय की गई है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरेसर ग्राम की ग्राम पंचायत पर 29 नवंबर को लोक सुनवाई की तारीख तय की गई है। उसे दिन कोई भी व्यक्ति आकर अपनी आपत्ति या साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

आपको बता दें कि सरेसर गांव के पास स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो को विस्तार दिया जाना है। इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कुछ अतिरिक्त जमीनों की मांग की थी। इसी के लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू की और इस संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उपजिलाधिकारी के द्वारा दिनांक 22 नवंबर को यह आदेश जारी किया गया, जिसका विज्ञापन बुधवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है और लोगों को 29 नवंबर तक आपत्ति व साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।