ARTO कार्यालय से रवाना हुए रमेश चंद्र श्रीवास्तव , प्रशासन पद संभालेंगे सर्वेश कुमार गौतम, दिया कई दिशा निर्देश
चंदौली जिले में नए एआरटीओ को मिला चार्ज
चार्ज लेते ही कसने लगे महकमे की नकेल
पुराने अधिकारी के तबादले के बाद तरह-तरह की चर्चाएं
आपको बता दें कि चंदौली जिले में ऐसी चर्चा हुआ करती थी कि एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन के लिए मारामारी हुआ करती थी, लेकिन एआरटीओ आर एस यादव के जेल जाने के बाद और चंदौली जनपद में तैनात कई आरटीओ अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई होने के बाद से कई अधिकारी यहां पर आने से बचते रहे।
जुलाई 2023 में एआरटीओ प्रणव झा का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण हो जाने के बाद कई महीने एआरटीओ प्रवर्तन व आरटीओ प्रशासन की कुर्सी खाली थी। उसके बाद यहां सर्वेश कुमार गौतम को एआरटीओ प्रवर्तन पद पर तैनात किया गया था, लेकिन कारभार ग्रहण करने में कई महीने अपनी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वही कामकाज को देखते हुए अगस्त 2023 में भदोही जिले में तैनात परिवर्तन अधिकारी राम सिंह को चंदौली जिले का एआरटीओ प्रवर्तन संबंध किया गया, ताकि वह यहां का भी कामकाज निपटा सके। फिर अक्टूबर माह 2023 में जौनपुर में तैनात एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव को चंदौली के एआरटीओ प्रशासन पद पर संबद्ध किया गया। लेकिन एआरटीओ सर्वेश कुमार गौतम ने एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम का चार्ज नवंबर माह 2023 में संभाल लिया।
कई महीने तक जुगाड़ के जरिए रमेशचंद श्रीवास्तव टिके रहे,अब फरवरी माह में प्रशासन पद की किसी तरह कुर्सी से मलाई खाकर जौनपुर के लिए रवाना हो गए, वही एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम सर्वेश कुमार गौतम को एआरटीओ प्रशासन पद पर संबद्ध कर दिया गया है। चार्ज संभालते ही नवागत प्रशासन में कई दिशा निर्देश जारी कर दिए।
इसे भी पढ़ें - विधायक और सांसद बनने वाली जिले की तीसरी राजनीतिक हस्ती, कमलापति व रामकिशुन के नाम है रिकॉर्ड
इस दौरान सर्वेश कुमार गौतम ने प्रशासन पद पर चार्ज संभालते हुए कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को दूर करने के साथ ही वह वाहन स्वामी वह लाइसेंस आवेदक की शिकायतों को भी त्वरित निस्तारण करेंगे। कहा कि कार्यालय में अब गंदगी फैलाने वाले इधर-उधर गुटखा खाने वाले सावधान हो जाए, अगर अब कहीं भी कोई खामी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में किसी व्यक्ति को काम को लेकर बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, अगर मौके पर हम नहीं मिलते हैं तो संभागीय निरीक्षक मौके पर जरूर रहेंगे।