पशु तस्करी में नप गए दो सिपाही, SP ने जांच करवा कर लिया एक्शन

जब पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके क्रियाकलापों की जांच कराई गई तो दोनों के खिलाफ आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक में तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है।
 

सतेन्द्र यादव और अजय पटेल हो गए सस्पेंड

सैयदराजा थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पशु तस्करी में शामिल होने की मिली थी शिकायत

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पशु तस्करी में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर रखा है। इसमें शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाती है। आज पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को इसी मामले में निलंबित कर दिया है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत मिली थी कि चकरघट्टा थाने और सैयदराजा थाने के दो सिपाही पशु तस्करी के मामले में शामिल हैं। जब पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके क्रियाकलापों की जांच कराई गई तो दोनों के खिलाफ आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक में तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने का शुरू करने का आदेश दिया है।

एसपी कार्यालय से जारी जानकारी में बताया गया है कि थाना सैयदराजा से सम्बन्धित गौ-तस्करी का प्रकरण संज्ञान में आया था, जिसमें प्रारम्भिक जांच कराई गई। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया दो आरक्षी क्रमशः आरक्षी सतेन्द्र यादव, जिसकी नियुक्त- डायल 112 (थाना चकरघट्टा में थी) व आरक्षी अजय पटेल, जिसकी नियुक्ति- थाना सैयदराजा में थी, दोनों को दोषी पाया गया है। दोषी पाये गये दोनो आरक्षीयों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध दिनांक 29 मई 2025 को थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 131/2025 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।