एक बार फिर छुट्टी के दिन खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, आयोजित होने हैं ये कार्यक्रम
 

योगी सरकार ने यूपी के सभी परिषदीय स्कूलों व सरकारी माध्यमिक विद्यालय को रविवार यानी एक अक्टूबर को खोलने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है।
 

 उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज खोले जा रहे हैं स्कूल और कॉलेज

श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी

जानिए क्या है योगी सरकार का निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार की एक बार फिर से अवकाश के दिन में विद्यालय को खोलने का निर्देश दिया है और इस दौरान श्रमदान तथा स्वच्छता संबंधित जानकारी के प्रचार प्रसार के लिए रैली निकाली जाएगी। इस संबंध में आला अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश पर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों को खोलने और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में निर्देश और जानकारी दे दी है।

योगी सरकार ने यूपी के सभी परिषदीय स्कूलों व सरकारी माध्यमिक विद्यालय को रविवार यानी एक अक्टूबर को खोलने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है।

ऐसे में सरकार ने गांधी जयंती के ठीक पहले स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रभात फेरी निकाली जाए साथ ही विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय परिसर की सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे। उसके बाद दूसरे दिन यानी सोमवार को गांधी जयंती मनाई जाएगी।