माध्यमिक विद्यालयों की बढ़ गयी छुट्टी, बदल गया स्कूलों के खुलने का समय

चंदौली जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने छात्रों को ठंड से बचाने के लिए 8 तक के स्कूलों को पहले से ही 14 जनवरी तक के लिए बंद रखना का निर्देश जारी किया था ।
 

अब संक्रांति के बाद खुलेंगे स्कूल

जाड़े के चलते बढ़ायी गयी छुट्टी

बदल गया स्कूलों के खुलने बंद होने का टाइम

चंदौली जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने छात्रों को ठंड से बचाने के लिए 8 तक के स्कूलों को पहले से ही 14 जनवरी तक के लिए बंद रखना का निर्देश जारी किया था । अब शासन ने माध्यमिक स्कूलों के समय में भी परिवर्तन कर दिया है।

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली ने बताया कि ठंड और शीतलहर के चलते जिले के समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया है । माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक संचालित होगी।

 पहले स्कूल के खुलने का समय 8:50 निर्धारित था। लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।