अवैध अस्पतालों तथा पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ तगड़ा एक्शन, जारी रहेगा जांच व कार्रवाई का अभियान

उप जिलाधिकारी के निर्देश पर सीज करने की कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल तथा पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
 

एसडीएम दिव्या ओझा ने अवैध पैथोलॉजी सेंटर व अस्पतालों पर मारा छापा

जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन ना पाए जाने पर सीज

अवैध अस्पताल तथा पैथोलॉजी संचालकों में मचा हड़कंप

चंदौली जिला के चकिया नगर तथा आसपास में अवैध चिकित्सालय तथा अवैध पैथोलॉजी सेंटर को बगैर मान्यता के चलाये जाने पर कार्रवाई तय है। इसके लिए उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने पूरी तरह से कमर कस लिया है और हिदायत दिया है  कि ऐसे लोग सावधान हो जाएं।

उनका कहना है कि किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है, ऐसे में बगैर मान्यता प्राप्त अस्पताल और बगैर डिग्री धारक चिकित्सक को अस्पताल चलाने का कोई छूट नहीं है। तथा पैथोलॉजी सेंटर का मानक पूरा करने पर ही उसे चलने दिया जाएगा।

  बताते चलें कि एसडीएम दिव्या ओझा गुरुवार को चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 कबीर नगर में अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी सेंटर व अस्पताल को जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन ना पाए जाने पर सीज कर दिया। पैथोलॉजी सेंटर तथा अस्पताल को सीज करने के लिए उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी विकास सिंह को निर्देश किया। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर सीज करने की कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल तथा पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

 विचारणीय प्रश्न यह है कि चकिया नगर पंचायत में कई अस्पताल तथा पैथोलॉजी सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे हैं। जिस पर जांच की कार्रवाई होती है ऐसे सेंटरों तथा अस्पतालों को सीज भी किया जाता है मगर कुछ दिनों के बाद पुनः उन्हें वैध घोषित करके चालू कर दिया जाता है। जबकि सच्चाई है कि किसी भी पैथोलॉजी सेंटर पर टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं है फिर भी नगर में ऐसे बहुत से पैथोलॉजी सेंटर धुआंधार चल रहे हैं।

लेकिन एसडीएम ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अवैध पैथोलॉजी सेंटरों तथा अस्पतालों को बगैर मानक पूरा किये संचालित नहीं होने दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी के कार्यों की नगर तथा आसपास के क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।