जिले के स्कूली गाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, जानिए कितनी गाड़ियां हुयीं सीज
 

सदर तहसील के इलाके में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह और आरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम के द्वारा विभिन्न स्कूलों में संचालित 35 अनफिट वाहनों में सिर्फ 20 का चालान कर दिया गया।
 

हर तहसील के एसडीएम ने की कार्रवाई

जानिए किन-किन स्कूलों की गाड़ियों का हुआ चालान

और गाड़ियों के लिए नोटिस जारी

चंदौली जिले में लगातार बढ़ रही स्कूली वाहनों की दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की चेकिंग जोर-जोर से की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग में ऐसे सभी विद्यालयों के वाहनों की सूची तैयार की थी, जिनके फिटनेस या तो खत्म हो गई थी या उनके पंजीकरण की सीमा पूरी हो गई थी। तहसील स्तर पर इसके लिए सूची तैयार करके कार्यवाही की गई।

 इस दौरान सदर तहसील के इलाके में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह और आरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम के द्वारा विभिन्न स्कूलों में संचालित 35 अनफिट वाहनों में सिर्फ 20 का चालान कर दिया गया, जिसमें सेंट जॉन स्कूल की 7, बृजनंदनी स्कूल की 8, और अन्य स्कूलों की 5 गाड़ियों का चालान किया गया। इन सभी गाड़ियों को नवीन मंडी स्थल पर लाकर बंद कर दिया गया है।

 इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर इलाके में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार और आरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम के द्वारा 55 अनफिट वाहनों में से 14 वाहनों का चालान किया गया है, जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल की 3, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल की 3, अम्लिशा पब्लिक स्कूल की 2, राम मूरत मेमोरियल स्कूल की 3 और मानस कॉन्वेंट स्कूल की 3 गाड़ियों का चालान किया गया है।

इसके साथ ही साथ चकिया तहसील में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा और आरआई अशोक कुमार यादव के द्वारा की गई कार्यवाही में 21 अनफिट वाहनों में से 16 वाहनों का चालान कर दिया गया है, जिसमें प्रतिभा विद्यालय की 3, राइजिंग वर्ल्ड स्कूल की 8 गाड़ियों के साथ-साथ अन्य 5 स्कूलों की गाड़ियां भी शामिल हैं।

 इसके अलावा सकलडीहा तहसील में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा और नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला के साथ आरआई अशोक कुमार यादव ने संयुक्त अभियान चलाया और इस इलाके में 61 अनफिट गाड़ियों में से 40 गाड़ियों का चालान कर दिया। इस दौरान दी गई जानकारी में बताया गया है कि सेंट जोसेफ स्कूल की 12, बृजनंदनी स्कूल की 9, राहुल इंटरनेशनल स्कूल की 7, राहुल इंटरनेशनल स्कूल की 2, लोकमंगल संस्थान की 2, बीएलएस इंस्टीट्यूट की 1, रामानंद स्कूल की 2, एसएस कान्वेंट की 1, बाबा दीनानाथ मेमोरियल ट्रस्ट की तीन और योगेश मिश्रा की एक गाड़ी का चालान किया गया है।

 परिवहन विभाग के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पोर्टल के अनुसार चंदौली जनपद में कुल 172 गाड़ियों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। इसके लिए विद्यालयों के प्रबंधक और प्राचार्य को नोटिस जारी करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर 15 दिन के भीतर फिटनेस का काम पूरा नहीं कराया जाता तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा 15 साल की समय सीमा पूरी कर चुके 51 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी कर चुका है। अब इन सभी 51 पुराने गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त करने के कार्यवाही की जा रही है।